ऋषिकेश- बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति फिर से संभालेगी बदरी-केदार की जिम्मेदारी

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून – उत्तराखंड के चार धामों में श्री बदरीनाथ और केदारनाथ की व्यवस्थाओं का जिम्मा एक बार फिर से बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ही संभालेगी। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम पर राजभवन की मुहर लगने के बाद अब दोनों ही मंदिरों के प्रबंधन के लिए पुरानी व्यवस्था बहाल हो जाएगी। अभी केदारनाथ बद्रीनाथ मंदिर समिति की बहाली को लेकर नोटिफिकेशन जारी होना शेष है। चारधाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम के तहत गठित देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को लेकर चारधाम तीर्थ पुरोहितों के व्यापक विरोध के कारण सरकार ने अपने कदम पीछे खींचे लिए थे। विधानसभा सत्र के शीतकालीन सत्र में बीती 11 दिसंबर को इस बाबत निरसन विधेयक पारित किया गया था। राजभवन ने इस विधेयक को स्वीकृति दी है।
विधेयक के अधिनियम बनने के साथ ही पुरानी व्यवस्था के अंतर्गत संयुक्त प्रांत श्री बदरीनाथ मंदिर अधिनियम 1939 पुनर्जीवित हो गया है। जो कि देवस्थानम अधिनियम लागू होने के बाद निरस्त हो गया था। इसके साथ ही बीकेटीसी की पूर्व व्यवस्था की बहाली का रास्ता भी साफ हो गया है। अब सरकार को नोटिफिकेशन जारी करना है। नए अधिनियम के उपबंधों के अधीन उन्हें संशोधित, निरसित या निलंबित किए जाने तक उन्हें बहाल माना जाएगा। साथ में इस अधिनियम के अधीन समुचित प्राधिकारी समस्त लंबित कार्यवाही नियमित रूप से निस्तारित करेंगे।

%d bloggers like this:
Breaking News