ऋषिकेश- प्रदेश स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 7 व 8 जनवरी को परशुराम हाल ऋषिकेश में सम्पन्न होगी

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की ओर से 7 व 8 जनवरी को दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
शनिवार को रेलवे रोड स्थित एक होटल में एसोसिएशन की ओर से पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट ने बताया कि यह दो दिवसीय प्रतियोगिता श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के परशुराम हॉल में आयोजित की जाएगी। इस वर्ष की प्रतियोगिता एसोसिएशन के संरक्षक स्वर्गीय जय दत्त शर्मा व एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सरदार अमरजीत सिंह की स्मृति में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों से दिग्गज बॉडी बिल्डिंग भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को इनाम के तौर पर धनराशि वितरित की जाएगी। मिस्टर उत्तराखंड में प्रथम स्थान पाने पर 51000 रूपए, मिस्टर ऋषिकेश में प्रथम स्थान पाने पर 15000, मैन रिमिक्स में प्रथम स्थान आने पर 15000, वूमेन रीमिक्स में प्रथम स्थान पाने पर 11000 रूपए की धनराशि दी जाएगी। इस प्रतियोगिता में लगभग 6 लाख तक की इनाम राशि बांटी जाएगी। प्रतियोगिता मिस्टर ऋषिकेश, मैन रिमिक्स क्लासिक, रिमिक्स वूमेन क्लासिक, रिमिक्स एवं मिस्टर उत्तराखंड वेट केटेगरी के अंतर्गत कराया जाएगा। पत्रकार वार्ता में संरक्षक कपिल गुप्ता, राजेंद्र बिष्ट, अरविंद नेगी, विवेक तिवारी आदि मौजूद थे।