ऋषिकेश- शशिबाला के निधन के बाद भी दो नेत्रहीनों की आंखें होंगी रोशन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – शशि बाला के निधन के बाद भी उनकी आंखें दो नेत्रहीनों की आंखों को रोशन करेंगे।
बुधवार को प्रातः तिलक मार्ग निवासी 72 वर्षीय रानी मैडम के नाम से लोकप्रिय शिक्षिका शशि बाला शर्मा का निधन हो गया है।
इसी कड़ी में शशिबाला के परिजनों ने नेत्रदान कराया।
नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग ने बताया कि तिलक मार्ग निवासी 72 वर्षीय रानी मैडम के नाम से लोकप्रिय शिक्षिका शशि बाला शर्मा का बुधवार प्रातः निधन हो गया था। उनके निधन पर उनकी निकटतम योगिता गुलाटी ने परिजनों से सहमति लेकर नारंग को सूचित किया। नारंग तुरंत एम्स हॉस्पिटल की रेस्क्यू टीम के साथ उनके निवास पर पहुंचे व नेत्रदान का पुनीत कार्य कराया। नेत्रदान के कार्य की डॉ. उमेश, संदीप गोसाईं, पुरुषोत्तम पोरवाल, प्रिंस मनचंदा, दीपक धमीजा, मनीष गुलाटी, प्रेम चचरा, विवेक तिवारी द्वारा परिजनों की सराहना की जा रही है। नेत्रदान महादान अभियान प्रमुख रामचरण चावला ने कहां की नेत्रदान के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ती जा रही है। उनके अनुसार मिशन का 217 सफल प्रयास था।

%d bloggers like this:
Breaking News