ऋषिकेश- जेपी नड्डा की 18 दिसंबर को हरिद्वार में होगी विजय संकल्प रैली

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 18 दिसंबर को हरिद्वार में विजय संकल्प रैली का शुभारंभ करेंगे। विजय संकल्प रैली हरिद्वार में 3 दिन विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद गढ़वाल और कुमाऊं में प्रवेश करेगी। विजय संकल्प रैली के जरिए भाजपा चुनाव में 60 का आंकड़ा पार करने का लक्ष्य साधने के साथ ही सरकार के द्वारा किए गए जनहित कार्यों को जनता के समक्ष रखेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार में बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसको लेकर स्थानीय नेताओं ने अपनी तैयारियों को पूर्ण करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि विजय संकल्प यात्रा की सफलता को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस यात्रा का शुभारंभ पहले देहरादून से किया जाना था। लेकिन सीडीएस जनरल बिपिन रावत के शहीद होने के बाद इस रैली का शुभारंभ अब हरिद्वार जिले से शुरू किया जायेगा। विजय संकल्प रैली की सफलता को लेकर बैठकों का दौर जारी है। उन्होंने बताया कि विजय संकल्प रैली में भारी भीड़ जुटने वाली है। जनसभा में भी उड़ने वाली भीड़ एक ऐतिहासिक होगी।

%d bloggers like this:
Breaking News