ऋषिकेश- उत्तराखंड मे एमबीबीएस के छात्रों की फीस में प्रदेश सरकार ने की कटौती, चार लाख से घटकर की 1.45 लाख रुपये

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून – प्रदेश सरकार ने सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम का शुल्क कम कर दिया है। एमबीबीएस के छात्रों को अब वार्षिक शुल्क चार लाख रुपये के बजाय 1.45 लाख रुपये देना होगा। इसके लिए बाकायदा चिकित्सा शिक्षा सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने आदेश जारी कर दिया है। यह शुल्क नान बांडेड एमबीबीएस छात्रों के लिए लागू होगा। राज्य मंत्रिमंडल ने छात्रों को राहत देने के लिए यह निर्णय किया था आदेश में कहा गया कि अनिवार्य राजकीय सेवा बांडे हस्ताक्षरित नहीं करने वाले नान बांडेड एमबीबीएस छात्रों के लिए पहले चार लाख रुपये वार्षिक शिक्षण शुल्क लागू किया गया था। इसे घटाकर अब 1.45 लाख रुपये किया गया है। इसके साथ ही घटा शुल्क तत्काल प्रभाव से लागू होगा।