ऋषिकेश- हरिद्वार वीआईपी घाट पर विसर्जित हुई सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी की अस्थियां

त्रिवेणी न्यूज 24
हरिद्वार – देश के पहले CDS जनरल विपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां पुरे विधिविधान व सैन्य सम्मान के साथ शनिवार को हरिद्वार स्थित वीआईपी घाट पर विसर्जित की गई। अस्थियों को उनकी बेटी कृतिका, तारिणी व पारिवारिक सदस्य हरिद्वार लेकर आए हैं। बता दे कि सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत अन्य सैन्य अधिकारियों का आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था। शनिवार को वीआईपी घाट पर स्व. बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां विसर्जित की गई। सुबह करीब साढ़े 11 बजे परिवार के सदस्य अस्थियों को लेकर घाट पर पहुंचे इस दौरान सेना की ओर से अंतिम सलामी दी गई। वीआईपी घाट पर सेना का बैंड और टुकड़ियां भी मौजूद रहीं। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, धन सिंह रावत, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत, हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा आदि मौजूद रहे।