ऋषिकेश- क्रिकेट टीम में चयनित होने पर शाश्वत डंगवाल को राजपाल खरोला ने किया सम्मानित

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र निवासी शाश्वत डंगवाल को भारतीय -19 क्रिकेट टीम में चयन होने पर सम्मानित किया। उन्होंने उनके पिता कैशव डंगवाल और कोच अमित शर्मा को शाश्वत डंगवाल की उपलब्धि पर बधाई दी। खरोला ने कहा की यह ऋषिकेश के लिए बहुत गर्व की बात है की हमारे प्रदेश उत्तराखंड से एकमात्र खिलाड़ी ऋषिकेश निवासी शाश्वत डंगवाल का चयन भारतीय क्रिकेट की अंडर-19 के लिए हुआ है। अपने शानदार प्रदर्शन से आज वे सम्पूर्ण देश में सुर्खिया बटोर रहे है। शाश्वत डंगवाल के कोच अमित शर्मा भी बधाई के पात्र है जिन्होंने शाश्वत डंगवाल की क्रिकेट के प्रति जज्बे को तरास कर इस काबिल बनाया। आज उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने को मौका मिला। प्रदेश में कई बड़ी क्रिकेट एकेडमी को पछाड़ कर दून स्टार एकेडमी, ऋषिकेश के कोच अमित शर्मा ने अपने अनुभवो के आधार पर एक बेहतरीन खिलाड़ी बनाने का कार्य किया। ऋषिकेश में क्रिकेट के बेहतरीन खिलाडियों की कमी नहीं है पर क्रिकेट के लिए अलग से स्टेडियम न होने से युवाओं को मैच खेलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सरकार और स्थानीय विधायक के सामने कई बार क्षेत्र के युवाओं की विभिन्न समस्याओं को उठा चुके है। लेकिन सरकार और स्थानीय विधायक युवाओं के प्रति आँख मूंद कर बैठ है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में प्रदेश में कांगेस की सरकार बनने के बाद ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर मान सिंह तोपवाल, धनपाल खरोला, मुकेश रयाल, शुभम, अंकित, बृजभान यादव आदि मौजूद रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News