ऋषिकेश- अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक अतुल कुमार चौकसे कर रहे गोमुख से गंगासागर तक पैदल सफर

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – गोमुख गंगोत्री ग्लेशियर से अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक अतुल कुमार चौकसे ने पैदल यात्रा का आरंभ किया है। गंगोत्री वैली गरतंग वैली, हर्षिल वैली, गंगायनी को पार करते हुए वह उत्तरकाशी टिहरी डैम, देवप्रयाग होते हुए ऋषिकेश पहुंचे। ऋषिकेश में भ्रमण करने के बाद वहां हरिद्वार के लिए रवाना हुए। वह अब तक 35 अंतरराष्ट्रीय पुरुस्कार व 71 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। 2018 में उत्तर अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान में 55 डिग्री सेल्सियस के तापमान में दौड़ लगाई थी और भारत का तिरंगा लहराया था। 2017 में नुबरा बेली सियाचिन मार्ग से खडूंगला टाप को 20 हजार की फीट की ऊचांई में दौड़ते हुए पार किया है एवं 2021 जनवरी को वह गुजरात कच्छ नमक के रेगिस्तान पाकिस्तान एवं इंडिया अंतरराष्ट्रीय सीमा से दौड़ लगाते हुए 1551 किलोमीटर थार मरुस्थल को पार किया था। फ़िलहाल अभी वह गंगोत्री गंगा उद्गम स्थल से बंगाल की खाड़ी गंगासागर तक की यात्रा अपने कदमों से पूरी कर रहे हैं। उनकी यात्रा का मूल उद्देश्य है कि गंगा प्रदूषण मुक्त हो एवं स्टॉप सोसाइट को लेकर गंगा के समीप बसने वाले गांव व शहरों में चौपाल जागरुकता फैला रहे हैं।

%d bloggers like this:
Breaking News