ऋषिकेश- उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन समिति का जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर किया स्वागत

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस प्रत्याशी चयन समिति के अध्यक्ष अविनाश पांडेय, सदस्य डा. अजोय कुमार, सदस्य विरेंद्र राठौर, प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव सह प्रभारी दीपिका पांडेय, राजेश धर्माणी का जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।
अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस चुनावी समर में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं उसी परिपेक्ष में आज विधानसभा प्रत्याशी चयन समिति के अध्यक्ष पूर्व सांसद अविनाश पांडेय व सदस्य पूर्व सांसद अजोय कुमार, सदस्य राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र राठौर उत्तराखंड पहुँचे, वह आज चुनाव कोर कमेटी, काँग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्षों प्रकोष्ठों व अनुसांगिक संगठनों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर विचार विमर्श करेंगें।
रमोला ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर है आमजन भाजपा के कुशासन से परेशान है। कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है लेकिन भाजपा आज भी अपने आप में उलझी पड़ी है। इससे स्पष्ठ है कि भाजपा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है इसीलिय चुनाव के चंद महीने बचे होने के बाद भी प्रत्याशी चयन प्रक्रिया में पिछड़ गये हैं। स्वागत कार्यक्रम में विधायक काजी निज़ामुद्दीन, प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, आई विभाग के प्रदेश महासचिव दीपक जाटव, सतपाल ब्रह्मचारी, दीप शर्मा, गौरव चौधरी, मोहित शर्मा, अनिल भास्कर, हिमांशु बहुगुणा, हिमांशु जाटव, आदित्य झा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News