ऋषिकेश- गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लडेंगे पूर्व कर्नल अजय कोठियाल

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड सूबे में होने वाले लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पूर्व कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लडेंगे। आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के रूप में पूर्व कर्नल अजय कोठियाल को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है। अब उन्हें आम आदमी पार्टी ने गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लडने की घोषणा की है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड की जनता को दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त बिजली पानी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और हर परिवार को रोजगार की गारंटी दी है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के दौरे पर जनता को लुभाने वाले कई वादे करते हुए दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त बिजली पानी और रोजगार की गारंटी दी है।

%d bloggers like this:
Breaking News