ऋषिकेश- एम्स का सिक्योरिटी गार्ड ही निकला 08 लाख की चोरी का आरोपी

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड के एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश से चोरी के मामले में ऐम्स संस्थान के सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लगभग 08 लाख की कीमत के स्टील फोटोग्राफी कैमरे और एससीरीज चोरी करने वाले गार्ड से चोरी किये गए सभी सामान भी बरामद किये गए हैं।
बता दें कि 13 नवंबर को एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश के प्रशासनिक कार्यालय ने पुलिस को एक लिखित तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने संस्थान से स्टील फोटोग्राफी कैमरा एवं अन्य संबंधित एसेसरीज (कीमत लगभग 8 लाख) चोरी कर दी है। शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में धारा आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई। एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश संस्थान में हुई उक्त घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उच्चाधिकारी गणों के कुशल निर्देशन एवं निकट पर्यवेक्षण में महेश जोशी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा शत प्रतिशत माल बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही संस्थान में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी गणों से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
उपरोक्त किए गए कार्यों से काफी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई
कि एम्स संस्थान में ही कार्यरत एक सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके पश्चात 16 नवंबर को गठित टीम ने उक्त सिक्योरिटी गार्ड भानु पवार पुत्र रतन सिंह निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश को ऐम्स संस्थान के अंदर से ही गिरफ्तार किया।
अभियुक्त की निशानदेही पर पीजी पार्किंग एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश के पास बने एक बूथ से चोरी किए गए शत प्रतिशत माल की बरामदगी की गई। इसमें एक कैमरा रंग काला canon eos 5D mark-3 मय लेंस 16-35 मय बेटरी, एक कैमरा रंग काला canon mark-4 मय लेंस 24-70 बिना बैटरी, एक फ्लैश रंग काला मय बैटरी। चोरी का माल बरामद होने पर अभियोग में धारा-411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मैं एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में ही सिक्योरिटी गार्ड हूं। 9 नवंबर की रात्रि को मैं ड्यूटी पर तैनात था तब रात्रि में सुरक्षा डेस्क बोर्ड पर रखी चाबी को उठाकर सीढ़ियों के रास्ते जाकर कमरे का दरवाजा खोल कर मैंने स्टील फोटोग्राफी कैमरे एवं अन्य सामान चोरी कर लिया था। सामान चोरी करने के बाद चाबी मैंने वहीं सुरक्षा डैशबोर्ड पर रख दी थी। इसके बाद पकड़े जाने के डर से मैंने यह सामान पीजी पार्किंग के पास बने एक बूथ में छुपा कर रख दिया था। सोचा था कि बाद में मौका लगने पर इस सामान को बाहर ले जाकर बेच दूंगा, परंतु पुलिस ने पकड़ लिया गया। पुलिस टीम में निरीक्षक महेश जोशी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, उप निरीक्षक शिवराम, चौकी प्रभारी एम्स हॉस्पिटल, कांस्टेबल संदीप राठी, कांस्टेबल बृजेश कुमार शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News