ऋषिकेश- 12.49 ग्राम अवैध स्मैक एवं स्मैक बेचकर कमाए गए 6740 रूपए के साथ दो शातिर स्मैक तस्कर गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कोतवाली पुलिस ने 12.49 ग्राम अवैध स्मैक एवं स्मैक बेचकर कमाए गए 6740 रूपए के साथ दो शातिर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में महेश जोशी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा
खांड गांव ऋषिकेश के पास चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को रोककर चेक किया गया तो उनके पास से कुल 12.49 ग्राम अवैध स्मैक एवं स्मैक बेचकर कमाए गए 6740 रूपए बरामद हुए।
जिनका नाम व पाता हिमांशु पुत्र मनोज निवासी न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश, सतीश पुत्र कलीराम निवासी गली नंबर 5 शांति नगर ऋषिकेश। दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।