ऋषिकेश- चारधाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत ने तीन नवंबर को केदारनाथ कूच करने का किया ऐलान

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – चारधाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत ने देवस्थानम एक्ट के विरोध को प्रभावी बनाने के लिए तीन नवंबर को केदारनाथ कूच करने का ऐलान किया है। महापंचायत के स्तर से इसकी व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
देवस्थानम एक्ट को समाप्त करने की मांग कर रहे तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारियों की मांग पर अभी तक सरकार ने गौर नहीं किया है। इसको लेकर गठित हाई पावर कमेटी को लेकर संबंधित पक्षों में खास रूचि नहीं है। ऐसे में देवस्थानम एक्ट को लेकर विरोध जारी है। अब चारधाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत ने तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारियों से तीन नवंबर को केदारनाथ कूच का आहवान किया है।
महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल और महामंत्री हरीश डिमरी ने कहा कि बाबा केदार के सम्मुख देवस्थानम एक्ट के प्रभावी विरोध का शंखानद किया जाएगा। इस दौरान केदारनाथ पहुंचने वाले सरकारी पदाधिकारियों का घिराव किया जाएगा।

%d bloggers like this:
Breaking News