ऋषिकेश- नैनीताल रामगढ़ में बादल फटा 10 लोग गायब,अल्मोड़ा में मकान ढहा 5 की मौत
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड में दो दिनों से कहर बनी बारिश के दंश लोगों को झेलना पड़ा है। गढ़वाल से लेकर कुमाऊं के लगभग हर हिस्से में बारिश ने कहर बरपाया है। अल्मोड़ा में मकान ढहने से 5 लोगों की मौत की खबर है, गोला नदी के उफनने से एक पुल के टूटने की बात भी सामने आई है। उधर गढ़वाल रीजन में भी बदरीनाथ हाइवे से लेकर चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद के कई सड़के भूस्खलन के चलते अवरूद्ध हैं।

वही अल्मोड़ा जिले में बारिश से भिकियासैंण तहसील के रापड गांव में पहाड़ी से भूस्खलन के चलते एक मकान जमींदोज हो गया। हादसे में तीन लोग दब गए जबकि कुछ लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया।
कपकोट के भनार गांव पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई मृत युवक बाजार से सामान लेकर लौट रहा था। अल्मोड़ा के हीरा डूंगरी क्षेत्र में गिरी एक मकान की दीवार के नीचे दबने से एक किशोरी की मौत हो गई। उसका शव निकाल लिया गया है। जबकि अन्य इलाकों में भी करीब 10 मकानों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिल रही है।
रामनगर से खबर है कि यहां भी भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है। रामनगर के एक रिजॉर्ट में पानी घुस गया। जिसके चलते पार्किंग में खड़े दर्जनों वाहन डूब गए जबकि रिजॉर्ट में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की सूचना है।

एक और खबर के मुताबिक नैनीताल जिले रामगढ़ अंतर्गत शकुना झुतिया क्षेत्र में बादल फटा है। जिसके चलते 10 लोगों के लापता होने की शुरूआती जानकारी आई है। एसएसपी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि बादल फटने के बाद भारी मात्रा में मलबा घरों के उपर आ गया। ग्रामीणों के अनुसार मलबे में 9 से 10 लोगों मलबे में दबे हैं।
