ऋषिकेश-यम्केश्वर विधायक ऋतु खंडूडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – यम्केश्वर विधायक ऋतु खंडूडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण किया गया।
शुक्रवार को सेवा ही समर्पण अभियान के तहत विधायक ऋतु खंडूड़ी ने राजकीय चिकित्सालय लक्ष्मणझूला में चल रहे वैकसीनेशन कैंप का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वैकसीन लगवाने आए लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि मौजूदा समय को देखते हुए वैकसीन स्वयं भी एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों को भी अवश्य लगवाएं। इसके साथ ही अपने आसपास के समाज को भी इसके लिए जागरूक करें। इसके बाद उन्होंने राजकीय चिकित्सालय परिसर में पौधारोपण किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव द्वारा कोविड महामारी के दौरान चलने वाले वैकसीनेशन कार्यक्रम के बारे में विधायक को अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि यमकेश्वर में कोविड वैकसीनेशन के फस्ट डोज की बात की जाए तो 30 हजार लोगों को यह डोज लग चुकी है। वंही दूसरी डोज की बात की जाए तो 7 हजार लोगों को अभी तक यह डोज लग चुकी है। आगे भी यह वैकसीनेशन कार्यक्रम इसी तरह निरंतर चलता रहेगा। वर्तमान में यमकेश्वर में वैकसीन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। इसके बाद विधायक ने गंगा वाटिका फारेस्ट गेस्टहाउस बैराज में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर पौधा रोपण कर उनके दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर विधानसभा यमकेश्वर के पूर्ण कालिक डॉ. मनवीर सिंह, वन क्षेत्राधिकारी गोहरी रेंज धीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में
मंडल अध्यक्ष गुरूपाल बत्रा, महामंत्री प्रीतम राणा, ओबीसी मोर्चा से प्रदेश मंत्री भरतलाल, मीडिया प्रमुख देवेंद्र पयाल, सोशल मीडिया प्रमुख अशोक भंडारी, विधानसभा प्रतिनिधि अश्विनी गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि स्वर्गाश्रम गोपाल अग्रवाल, जिला सह-सोशल मीडिया अभिनंदन दुबे, त्रिवेंद्र नेगी, जीतू अवस्थी, देवेंद्र शर्मा, मनोज डोबरियाल, गुड्डू धाकड़, सचिन सौदियाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष विनीता नौटियाल, बबली देशवाल, मंजू कंडवाल, बाला देवी, मीनाक्षी भंडारी, शीला कशयप, दीपा मिश्रा, मीना श्रीवास्तव, शकुंतला तडियाल, पूनम तडियाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरजीत राणा, बिज्जी रावत, रोहित भंडारी, प्रेम कुमार, अंकित कोहली आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
