ऋषिकेश- भाजपा स्वर्गाश्रम मंडल में आयोजित हुई कार्यकर्ताओं की एकदिवसीय कार्यसमिति

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – यमकेश्वर विधानसभा प्रवास बैठक के तहत जिलाध्यक्ष पौडी सम्पत्त सिंह रावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषि कंडवाल, विधानसभा प्रभारी यमकेश्वर विरेंद्र रावत, जिला महामंत्री जंगबहादुर रावत द्वारा एक दिवसीय प्रवास बैठक के तहत स्वर्गाश्रम मंडल के वेदनीकेतन धाम पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
सोमवार को वेद निकेतन धाम में आयोजित कार्यसमिति की बैठक का मौजूद अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
बैठक में उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषि कंडवाल द्वारा वृत्त कार्यवाही के तहत सभी पांचो मंडलों के पदाधिकारी, शक्ति केंद्रों के संयोजकों, शक्ति केंद्र के प्रभारी, जिले व प्रदेश के पदाधिकारी, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ली। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सम्पत्त सिंह रावत द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी अहम भूमिका का जिक्र करते हुए उन्हें और ज्यादा उर्जा के साथ अपने अपने बूथों पर सक्रिय होकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा अपने अंतोदय के लक्ष्य को आत्मसात करने को कहा। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उनके लाभों द्वारा पात्र व्यकतियों के जीवन में कया परिवर्तन आया उसकी जानकारी लेकर उसको सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा प्रचारित एवं प्रसारित करने के लिए कहा। इससे आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के तहत जनता भारतीय जनता पार्टी की मूल भावना सबका साथ, सबका विकास, और सबका विश्वास को समझते हुए हमारे पक्ष में अपना वोट देकर पुनः सरकार के रूप में अपनी सेवा करने का मौका दे। विधानसभा प्रभारी विरेंद्र रावत द्वारा संगठन को मजबूत करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के मद्बेनजर सभी कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के बहुमत में ज्यादा से ज्यादा वोट दिलवाकर जीत दिलवाने के लिए कहा। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री महावीर प्रसाद कुकरेती, ज्येष्ठ प्रमुख दिनेश भट्ट, जिलापंचायत सदस्य आरती गौड, जिलाउपाध्यक्ष विक्रम सिंह रौथांण, मंडल महामंत्री प्रीतम राणा, प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा भरतलाल, मीडिया प्रमुख स्वर्गाश्रम देवेंद्र पयाल, सोशल मीडिया प्रमुख अशोक भंडारी, सह-सोशल मीडिया प्रमुख संजय नेगी, गोपाल अग्रवाल, सचिन चोपड़ा, जिला सह-सोशल मीडिया प्रमुख अभिनंदन दुबे, पूर्व प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा नवनीत राजपूत, धर्मवीर पंवार, विधानसभा प्रतिनिधि अश्विनी गुप्ता, यशपाल असवाल, रमेश भंडारी, मनोज डोबरियाल, मदन भंडारी, बृजेश चतुर्वेदी, महिला मोर्चा अध्यक्ष विनीता नौटियाल, शकुंतला राजपूत, मीनाक्षी भंडारी, बबली देशवाल, मीना श्रीवास्तव, मंजू कंडवाल, बाला देवी, सुमित्रा सैनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरजीत राणा, धर्मेंद्र बिष्ट, शमशेर भंडारी, प्रेम कुमार, अंकित कोहली, विवेक भारती, आदि मौजूद थे।