ऋषिकेश- राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश मे सफाई नायक कोरोना योद्धा दिनेश पारछा और कमल कुमार ने फहराया तिरंगा
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश -स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहली बार शांति प्रपन्न शर्मा राजकीय चिकित्सालय में सीएमएस डा. विजयश भारद्वाज एवम् सफाई नायक (कोरोना योद्धा) दिनेश पारछा एवम् कमल कुमार के द्वारा सामूहिक रूप से 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया ।

इस मौके पर दोनों सफाई नायकों जो कोरोना योद्धा भी है
को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रविवार को राजकीय चिकित्सालय में डा. विजयश भारद्वाज द्वारा सफाई कर्मचारियों से तिरंगा झंडा फहराए जाने की नीति का सभी ने सराहना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा छोटे बड़े की खाई को पाटने के लिए देश मे चलाये जा रहे अभियान सबका साथ,सबका विकास,
सबका विश्वास, सबका प्रयास, की नीति को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। इससे समाज मे समानता की भावना जागृत होगी।
