ऋषिकेश- भाजपा प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने तीर्थ नगरी पहुंच कर लिया अपने गुरु दयानंद सरस्वती का आशीर्वाद

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप संबित पात्रा अपने धार्मिक यात्रा के तहत तीर्थ नगरी ऋषिकेश स्थित स्वामी दयानंद आश्रम पहुंचे। आश्रम के अध्यक्ष स्वामी शुध्दानंद एवं प्रबंधक गुणानंद रयाल ने उनका स्वागत किया।
रविवार को संदीप पात्रा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद आश्रम पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना-अभिषेक किया। गंगा स्नान के बाद आश्रम के पुजारी दिलीप त्रिपाठी और शंकर पुजारी ने आश्रम प्रांगण में स्थित शिव मंदिर में उनका जलाभिषेक कराया लगभग 2 घंटे तक उन्होंने आश्रम मंदिर में पूजा किया।
इस अवसर पर बीरेंद्र कुमार पाण्डेय, भावेश भाई, पन्नालाल आदि मौजूद थे।