ऋषिकेश- रविवार को देहरादून पहुंचेंगे आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का रविवार को उत्तराखण्ड दौरा है। राजनैतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे है कि अरविन्द केजरीवाल का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरे पर आकर केजरीवाल कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं जैसा कि उन्होंने अपने पिछले दौरे पर किया था। जुलाई में जब केजरीवाल उत्तराखंड पहुंचे थे, तब राज्य की जनता से उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड में आप की सरकार आई तो 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी।
अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी सत्ता में आई तो क्या करेगी इस बारे में किसी बड़े ऐलान के लिए केजरीवाल रविवार को उत्तराखंड पहुंच सकते हैं। आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड चुनावी रणनीति तैयार है और केजरीवाल का यह दौरा इसी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है।

%d bloggers like this:
Breaking News