ऋषिकेश- मंथन शिविर की समाप्ति के बाद कांग्रेसी दिग्गजों ने माँ गंगा की आरती कर मांगा जीत का आशीर्वाद

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – प्रदेश कांग्रेस का तीन दिवसीय मंथन शिविर विधिवत संपन्न हो गया है। शिविर के समापन के बाद कांग्रेसी दिग्गजों ने गंगा आरती कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया।
गुरुवार को देहरादून रोड स्थित एक होटल में चल रहे प्रदेश कांग्रेस का मंथन शिविर समापन होने के बाद सभी कांग्रेसी दिग्गज त्रिवेणी घाट स्थित आरती परिसर में एकत्रित होकर शाम 7 बजे होने वाली गंगा आरती में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने गंगा की आरती कर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की विजय को लेकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया। गंगा आरती में शामिल होने वाले दिग्गज नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह,किशोर उपाध्याय,शूरवीर सजवान,जयेन्द्र रमोला,मनीष शर्मा,दीप शर्मा,रामविलास रावत,हिमांशु बिजल्वाण आदि नेता शामिल थे।