ऋषिकेश- एसओजी देहात व ऋषिकेश पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय शातिर गिरोह के 3 सदस्य किये गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – एसओजी देहात व ऋषिकेश पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एटीएम बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्य शातिर गिरोह के 3 सदस्यों को मय गाड़ी, एक सोने की चेन व 70,000 रूपए नकद के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता ओमप्रकाश रयाल पुत्र शांति प्रसाद रयाल निवासी ग्राम नसोगी पोस्ट ऑफिस मुंडाला जिला टिहरी गढ़वाल के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि
अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी की गई। मेरे खाते से 24,225 रूपए निकाल लिए हैं। 2 अगस्त को मैं हरिद्वार रोड पीएनबी बैंक के एटीएम में गया था, जहां पर मेरे साथ यह घटना घटी है।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
2 – शिकायतकर्ता रामचंद्र यादव निवासी भल्ला फार्म गली नंबर 2 श्यामपुर ऋषिके के द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे पीएनब बैंक के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 3000 रूपए एटीएम बदलकर निकाल लिए हैं। मेरे पास मोबाइल में मैसेज आने के बाद मुझे यह जानकारी प्राप्त हुई है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
3- कोतवाली ऋषिकेश में महिला शिकायतकर्ता साधना पति पत्नी लक्ष्मण प्रसाद सती निवासी 73 इंदिरा नगर ऋषिकेश के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि पुत्री एटीएम कार्ड लेकर स्टेट बैंक से पैसे निकालने गए थी। बस अड्डा ऋषिकेश के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी पुत्री का एटीएम बदलकर उसके खाते से लगभग 30,500 रूपए निकाल लिए हैं। शिकायत करता कि शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश
मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।
4 – कोतवाली ऋषिकेश में महिला शिकायतकर्ता विमला कंडारी पत्नी स्वर्गीय रणवीर सिंह कंडारी निवासी श्यामपुर ऋषिकेश के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया कि 2 अगस्त को मैं श्यामपुर बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में गई थी। जहां पहले से एक व्यक्ति मौजूद था उस व्यक्ति के द्वारा मदद करने के नाम पर मेरा एटीएम बदलकर मेरे खाते से 14,000 रूपए निकाल लिए हैं।
महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई है।
5 – कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता सत्यनारायण पुत्र कृष्णा राव निवासी 206 डेक्कन वैली बद्रीनाथ रोड टिहरी गढ़वाल
के द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है कि 3 अगस्त को मैं गुरुद्वारा रोड के आगे मारुति शोरूम के पास एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था। जहां अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा एटीएम कार्ड बदलकर 25,000 रूपए निकाल लिए हैं।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। एटीएम बदलकर ठगी करने की लगातार घटित घटनाओं को देखते हुए क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ पुलिस टीम गठित की गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा स्वयं सभी टीमों का नेतृत्व करते हुए उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त निम्नलिखित दिशा का पालन करवाया। गठित पुलिस टीम द्वारा
बीते 3 अगस्त को सीसीटीवी से प्राप्त तीन संदिग्ध की तलाश हेतु काली मंदिर तिराहा निकट चंद्रभागा पुल के पास चेकिंग कर रही थी तो मुखबिर की सूचना पर कैलाश गेट के बाहर i-10 गाड़ी में सामान रखते हुए तीन संदिग्धों को पकड़ा गया। जिनकी शक्ल सीसीटीवी से प्राप्त फोटो से मिलती हुई है। पूछताछ करने पर तीनों व्यक्तियों द्वारा एटीएम बदलने की घटना को स्वीकारते हुए उनके पास से तलाशी के दौरान अलग-अलग बैंकों के बहुत से एटीएम कार्ड, एक सोने की चेन व 70000 रूपए नकद बरामद हुए हैं। जिस पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
शाहनवाज पुत्र सज्जन निवासी 28/1, गली नंबर 1, कृष्णा नगर दिल्ली 31 मूल निवासी- ग्राम डगरिया, थाना बदायूं जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश, मोहम्मद शादीन पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी A-87 गली नंबर 1 कबीर नगर पश्चिमी दिल्ली मूल निवासी- ग्राम डगरिया, थाना बदायूं जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश,
सज्जन पुत्र इस्माइल निवासी मकान नंबर 11 गली नंबर 5 कांति नगर दिल्ली 51 मूल निवासी- ग्राम बनेई, थाना बदायूं, जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश के रूप में हुआ है। उपरोक्त तीनों अभियुक्तों के विषय में डीसीआरबी एवं सरहदी जनपदों को इनकी जानकारी भेज कर इनके अपराधिक इतिहास क जानकारी ली जा रही है।
पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

%d bloggers like this:
Breaking News