ऋषिकेश- कोतवाली पुलिस ने 25 पेटी शराब सहित तस्कर दबोचा, तस्करी में प्रयुक्त वाहन सीज

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – ऋषिकेश पुलिस द्वारा महिंद्रा बोलेरो पिकअप गाड़ी में 25 पेटी देशी शराब जाफरान की तस्करी करते एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है। तस्करी में प्रयुक्त महिंद्रा बोलेरो पिकअप UK14CA2784 को सीज कर दिया है।
बीते देर रात्रि चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने मनसा देवी फाटक गुमानीवाला के पास एक गाड़ी महिंद्रा बोलेरो पिकअप UK14CA2784 के चालक को रोककर चेक किया तो गाड़ी में अवैध 25 पेटी देशी शराब ज़ाफ़रान बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त का नाम और पता
विक्की मौर्य पुत्र धन सिंह मौर्य निवासी निकट विकास गुरुंग स्मारक रुषा फार्म गुमानीवाला श्यामपुर के रूप में हुआ है।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर वाहन को वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस टीम में
उ. नि राम नरेश शर्मा चौकी प्रभारी श्यामपुर, कांस्टेबल पंकज कुमार, कांस्टेबल शशीकांत लखेड़ा, कॉन्स्टेबल नीरज शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News