ऋषिकेश-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात मे ओलंपिक मे गये भारतीय दल को शुभकामनाए दी और देश की जनता से भी की प्रोत्साहित करने की अपील

त्रिवेणी न्यूज 24
नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया है। उन्होंने ओलंपिक खेलों में गए भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और लोगों से ओलंपिक में भारतीय दल को प्रोत्साहित करने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि खिलाड़ी चुनौतियों को पार कर पहुंचे हैं, उनका हौसला बढ़ाना जरूरी है। मन की बात कार्यक्रम के 79 वें एपिसोड को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल युद्ध से लेकर अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के बारे में चर्चा की। उन्होंने अपने संबोधन के आखिरी में कहा कि त्योहारों के दौरान हम यह नहीं भूले कि कोरोना हमारे बीच से चला गया है। इस दौरान सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस भी है, करगिल का युद्ध भारत की सेनाओं के शौर्य और संयम का प्रतीक है। इस बार यह गौरवशाली दिवस अमृत महोत्सव के बीच मनाया जाएगा। इसलिए ये और भी खास हो जाता है मैं चाहूंगा कि आप सभी करगिल के रोमांचित कर देने वाली गाथा जरूर पढ़ें, करगिल के वीरों को हम सब नमन करें। इस बार 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं। यह बहुत बड़ा सौभाग्य है कि जिस आजादी के लिए देश ने सदियों का इंतजार किया उसके 75 साल होने के हम साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कितने ही स्वतंत्रता सेनानी और महापुरुष हैं, जिन्हें अमृत महोत्सव में देश याद कर रहा है। सरकार और सामाजिक संगठनों की तरफ से भी लगातार इससे जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अमृत महोत्सव किसी सरकार या किसी राजनीतिक दल का कार्यक्रम नहीं है। यह कोटि-कोटि भारतवासियों का कार्यक्रम है। मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि इस बार 15 अगस्त पर एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है, जो राष्ट्रगान से जुड़ा हुआ है। इस दिन ज्यादा से ज्यादा लोग राष्ट्रगान गाएं, इसके लिए एक वेबसाइट भी तैयार की गई है। सांस्कृतिक मंत्रालय की कोशिश से यह वेबसाइट तैयार हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि देश के विकास के लिए हमें एकजुट होना होगा छोटे-छोटे प्रयास से ही नतीजे मिलेंगे। हम नौकरी करते हुए भी सेवा कार्य से जुड़ सकते हैं। बता दें कि मन की बात कार्यक्रम का यह 79 वां संस्करण है इस कार्यक्रम को आकाशवाणी, दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क और मोबाइल ऐप पर प्रसारित किया जा रहा है। इसके साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी देखा जा सकता है।

%d bloggers like this:
Breaking News