ऋषिकेश- महानगर कांग्रेस कमेटी ने किया नव मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से नव मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। शनिवार को रेलवे रोड स्थित पार्टी कार्यालय में महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत के नेतृत्व में
नव मनोनीत पदाधिकारियों का फूल माला से स्वागत किया गया इसके साथ ही पटाखे फोड़ कर एवं मिठाई बांटकर हर्ष व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महंत विनय सारस्वत ने कहां कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा ऋषिकेश महानगर में ईमानदार कार्यकर्ताओं को जगह देकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है। इससे महानगर कांग्रेस कमेटी को भी मजबूती मिलेगी महानगर कांग्रेस कमेटी प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करती है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा कार्यकर्ताओं को पद देना प्रदर्शित करता है कि संगठन द्वारा जिम्मेदारी ऐसे व्यक्ति को दी जाती है जो कर्मठ इमानदार एवं लगन शील हो। ऋषिकेश महानगर एवं विधानसभा में ईमानदार कार्यकर्ता की कोई कमी नहीं उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा पूर्वांचल के युवा को संगठन में जगह देना एक मजबूत कांग्रेस का निर्माण करना है। स्वागत समारोह में नवनियुक्त पदाधिकारी मैं प्रदेश महामंत्री दीप शर्मा, प्रदेश सचिव विवेक तिवारी, प्रदेश सचिव त्रिलोकी नाथ तिवारी, प्रदेश सचिव मनोज गुसाईं, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बलवीर सिंह रौतेला एवं गब्बर सिंह कैन्तुरा को जिला महासचिव बनाए जाने पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे फोड़ कर एवं मिठाई बांटकर हर्ष जताया गया। कार्यक्रम के बाद 15 सदस्यी प्रतिनिधि मंडल महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला के ऊपर की गई एकतरफा कार्रवाई के विरोध में एसपी देहात स्वतंत्र कुमार सिंह से मिला। एसपी देहात द्वारा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र इस मामले को सुलझा लिया जाएगा। स्वागत समारोह में पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, विजय पाल सिंह रावत, विमला रावत, सरोज देवरानी, मधु जोशी, मालती तिवारी, कमलेश शर्मा, राधा रमोला, पार्षद राकेश सिंह मियां, भगवान सिंह पवार, भगवती प्रसाद सेमवाल, बर्फ सिंह पोखरियाल, सतीश रावत, सतीश शर्मा, दिनेश चंद्र मास्टर, सहदेव राठौड़, नवीन चंद्र रमोला, मदन कोठारी, हुकम पोखरियाल, रोशनी देवी, विक्रम भंडारी, अमरजीत सिंह धीमान, शिवा सिंह, जितेंद्र पाल, राहुल पांडे, हीरा सिंह असवाल, सोहनलाल रतूड़ी, कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा उपस्थित थे।

%d bloggers like this:
Breaking News