ऋषिकेश- ठग बाबा की गिरफ्तारी पर व्यापारियों ने पुलिस टीम को किया सम्मानित

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – ज्वेलर्स की पत्नी को उपचार के नाम पर ठगी करने वाले ठग बाबा की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद शत प्रतिशत की गई लाखों रुपए की ज्वेलरी की बरामदगी पर नगर के व्यापारियों के साथ ज्वेलर्स एसोसिएशन ने पुलिस टीम को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया।
शनिवार को कोतवाली में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान व्यापारियों ने ग्रामीण पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोंडियाल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी का आभार व्यक्त किया। ज्वेलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हितेंद्र पवार ने कहा कि इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास ही नहीं बड़ा अपितु शहर के प्रति होने वाले क्राइम से भी बेफिक्र हो गए हैं। बाबा की गिरफ्तारी ने राज्य व देश के अन्य हिस्सों में होने वाली बड़ी घटना को भी होने से बचाया है नहीं तो चुनाव के दौरान ना जाने कितने नेता इस कथित बाबा के जाल में फंस कर ठगे जाते। पुलिस टीम का सम्मान करने वालों में संजय पवार, रवि अग्रवाल, केशव असुजा, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, नरेंद्र शर्मा , पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय सकलानी, श्रवण जैन, ललित मोहन मिश्रा, प्रतीक कालिया, केवल कृष्ण लांबा, नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश भट्ट, विवेक वर्मा, पार्षद अनीता रैना, भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रोमा सहगल, रजनी बिष्ट आदि मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News