ऋषिकेश-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया उत्तरकाशी मे आपदाग्रस्त क्षेत्रो का दौरा

त्रिवेणी न्यूज 24
उत्तरकाशी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित मांडो व कंकराडी गांव का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मांडो गांव पहुंचकर आपदा से हुए नुकसान की जानकारी ली और आपदा प्रभावितों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने आपदा में मृतक लोगों के परिजनों से मिलकल शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देकर आपदा प्रभावितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर माण्डो गांव के विस्थापन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश डीएम को दिए हैं।

मांडो गांव के बाद मुख्यमंत्री कंकराड़ी गांव पहुंचे जहां उन्होंने मृतक सुमन के परिजनों से मुलाकात की और शोकाकुल परिवार को सांत्वना देकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।
मुख्यमंत्री ने आपदा पीड़ितों को आपदा राहत की मद से रूपये 4 लाख के अतिरिक्त 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दिये जाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने प्रभावित गांवों के विस्थापन, क्षतिग्रस्त पुलों व आन्तरिक मार्गों के शीघ्र निर्माण के निर्देश भी जिलाधिकारी को दिये। इस दौरान काबीना मंत्री गणेश जोशी, प्रभारी सचिव मुख्यमंत्री एसएन पांडे, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, ब्लाक प्रमुख शैलेंद्र कोहली, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसपी मणिकांत मिश्रा, सीडीओ गौरव कुमार सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News