ऋषिकेश- उत्तराखंड मे आज कोरोना के 32 नये मरीज मिले, 42 मरीज स्वस्थ हुए, 1 मरीज की मौत हुई

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश उत्तराखंड में कोविड-19 के आज 32 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा बढ़कर 341433 हो गया है। जबकि आज विभिन्न अस्पतालों से 66 मरीज डिस्चार्ज हुए इस तरह अब राज्य में 656 मरीज विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। आज एक मरीज की मौत हुई है जिससे मरीजों की मौत का आंकड़ा भी 7356 हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 1, चमोली में 1, देहरादून में 5, हरिद्वार में 5, नैनीताल में 8, पौड़ी गढ़वाल में 1, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी गढ़वाल में 1, उधम सिंह नगर में 2, उत्तरकाशी में 2 तथा आज दो जनपद चंपावत और बागेश्वर मे कोई भी कोरोना का संक्रमित मरीज नहीं मिला है। इस तरह आज राज्य में 32 में संक्रमित मरीज मिले हैं जो राहत भरी खबर है जिस तरह से राज्य में कोरोना का ग्राफ गिर रहा है उससे अब भी लोगों को सबक लेने की जरूरत है। राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करना भी अति आवश्यक है।

%d bloggers like this:
Breaking News