ऋषिकेश- स्वास्थ्य अपर निदेशक ने किया राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश का निरीक्षण

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – संभावित कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके चलते राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में आईसीयू के 24 बेड की तैयारी पूरी कर ली गई है।
शनिवार को गढ़वाल मंडल की स्वास्थ अपर निदेशक डॉ. भारती राणा ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के संभावित दौरे से पहले ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित कर्मचारियों से लेखा जोखा तलब किया। इसके बाद डा.भारती राणा ने तमाम व्यवस्थाओं का मुआवना करने के बाद पत्रकारों को बताया कि चिकित्सालय में बनाए गए आईसीयू नर्स, निक्कू ,पिकु वार्ड का भी मौके पर निरीक्षण कर सभी वार्डो को प्राइवेट नर्सिंग होम की तरह सुसज्जित रूप से सजाए जाने के लिए निर्देशित करते हुए खामियों को पूरा किए जाने और स्वच्छता व्यवस्था को जल्द दुरुस्त किए जाने लिए हिदायत दी है। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में आग से बचाव को लेकर अभी फायर अग्निशमन व्यवस्था गैस पर आधारित है। लेकिन जल्द ही हाइडेंट सिस्टम को लागू कर दिया जाएगा जिसका कार्य प्रगति पर है। राजकीय चिकित्सालय मेें गर्भवती महिलाओं को और अधिक सुविधाएं दिए जाने के लिए खुशियों की सवारी के साथ 108 वाहनों की सुविधाएं की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश अपने- आप मैं महत्वपूर्ण केंद्र है।जहां निजी चिकित्सालय से बेहतर सुविधाएं दिए जाने का राज्य सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

%d bloggers like this:
Breaking News