ऋषिकेश-कोतवाली पुलिस ने साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों को किया जागरूक

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कोतवाली पुलिस ने साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनता को इससे बचने के लिए जागरूक किया है। वर्तमान समय में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, अक्सर कोई ना कोई इन साइबर ठगों के जाल में फस जाता है। साइबर अपराधी मोटी रकम देने व लॉटरी निकलने का लालच देकर लोगों को फंसा देते हैं। और आदमी लालच के चक्कर में इन साइबर ठगों के चंगुल में फंसकर मोटी रकम गवा देते हैं। कोतवाली पुलिस ने ऐसे फर्जी कॉल के चक्कर में न फंसने की लोगों को सलाह दी है। पुलिस का कहना है कि लोगों को इस फर्जी कॉल की तह तक जाकर पूरी जानकारी लेनी चाहिए।
अगर रिश्तेदार बनकर कोई भी तुम्हें कॉल करता है तो सबसे पहले इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करें तभी आगे कदम बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि खबर के साथ ही वॉइस रिकॉर्डिंग है जो कि इस पोस्टर के साथ लोगों तक भेजी जा रही है। कोई भी इस पोस्ट को देखकर और वॉइस रिकॉर्डिंग सुन कर बता सकता है कि यह फर्जी है ऐसे में लोगों को सतर्क रह कर अपने आसपास के लोगों को भी साइबर ठगों के प्रति जागरूक करें।