ऋषिकेश- एम्स में म्यूकोर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के कुल मामले 147, इलाज के बाद 9 मरीज डिस्चार्ज

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में ( मंगलवार) शाम 6 बजे तक म्यूकोर माइकोसिस( ब्लैक फंगस) के कुल 147 केस आ चुके हैं। अस्पताल से अभी तक 9 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। आज एम्स में ब्लैक फंगस से गंभीररूप से ग्रसित मेरठ, यूपी निवासी एक 60 वर्षीया महिला, माजरा देहरादून निवासी 37 वर्षीय पुरुष, बिजनौर निवासी 64 वर्षीया महिला व चायसर, उत्तराखंड निवासी 45 वर्षीय पुरुष की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। अब एम्स अस्पताल में म्यूकोर माइकोसिस के शेष 125 मरीज भर्ती हैं।

%d bloggers like this:
Breaking News