ऋषिकेश- उत्तराखंड मे आज करोना के 981 नये मरीज मिले, 2062 मरीज स्वस्थ हुए, 36 मरीजो की मौत हुई

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड में दूसरी लहर में संक्रमितो की संख्या में धीरे धीरे गिरावट आ रही है।
उत्तराखण्ड में मंगलवार को कोविड-19 के 981 नए मामले आए हैं राज्य में एक्टिव केसो की संख्या 27216 हो गई है। जबकि 2062 मरीजों ने कोरोना से अपनी जंग जीत ली है वही अभी 7982 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। जबकि पिछले 24 घंटे में 36 लोगो की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 137 , बागेश्वर में 42 , चमोली में 93 , चंपावत में 13 , देहरादून में 279 , हरिद्वार में 117 , नैनीताल में 113 , पौड़ी गढ़वाल में 32 ,पिथौरागढ़ में 26 ,रुद्रप्रयाग में 18 , टिहरी गढ़वाल में 25 , उधम सिंह नगर में 58 और उत्तरकाशी में 28 नए मामले सामने आए हैं।