ऋषिकेश- राशन कार्ड धारकों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से मिलेगी सस्ते दामों पर 2 किलो चीनी

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – राज्य खाद्य योजना के सस्ते खाद्यान्न की तर्ज पर पहली बार उत्तराखंड में राशन कार्ड धारकों को सस्ती चीनी देने का रास्ता साफ हो गया है। इस योजना का लाभ राज्य योजना के साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना समेत सभी 23.80 लाख राशन कार्ड धारकों को मिलेगा। प्रदेश में कोरोना महामारी की मार से बेहाल जनता को सस्ती चीनी देने के लिए सरकार ने अभिनव पहल की है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े 13 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों को केंद्र सरकार की ओर से सस्ता खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है।
सरकार ने राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों, यानी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के करीब 13.80 लाख और राज्य खाद्य योजना के करीब 10 लाख राशन कार्ड धारकों को सस्ती चीनी मुहैया कराने का फैसला किया है।
कोरोना संकटकाल को देखते हुए प्रदेश की तीरथ सिंह रावत सरकार ने इन दोनों योजनाओं के राशन कार्ड धारकों को राहत दी है। उन्हें 25 रुपये प्रति किलो की दर से दो किलो चीनी तीन महीनों तक मिलेगी। एक किलो चीनी पर उन्हें बाजार भाव से तकरीबन 15 रुपये कम कीमत पर यह चीनी दी जाएगी। इससे उन्हें दो किलो चीनी पर करीब 30 रुपये तक बचत होगी। ये चीनी राज्य की सहकारी चीनी मिलों से खरीदी जाएगी। इससे पहले सरकार ने राज्य खाद्य योजना के राशन कार्ड धारकों को राहत देते हुए प्रति माह 7.50 किलो खाद्यान्न की मात्रा बढ़ाकर 20 किलो की है। यह व्यवस्था तीन महीने यानी जुलाई तक लागू की गई है। कोरोना संकट को देखते हुए इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में प्रदेश में सभी राशन कार्ड धारकों को सस्ती चीनी मुहैया कराने की पहल सरकार ने की है। इससे 23 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा।