ऋषिकेश- यमकेश्वर विधानसभा के स्वर्गाश्रम मंडल में भाजपा महिला मोर्चा ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – भाजपा महिला मोर्चा स्वर्गाश्रम मंडल की ओर से यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी की प्रेरणा से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 42 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। यमकेश्वर विधायक ऋतु खुंडूडी ने कहा कि करोना काल में रक्तदान का बहुत बड़ा महत्व है, रक्तदान हर व्यक्ति को करना चाहिए। करोना काल में रक्तदान शिविर पिछले 1 वर्ष से बहुत कम लग रहे हैं जिससे ब्लड बैंकों में खून की कमी हो गई है। इसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की ओर से हर मंडल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सेवा संगठन के तहत यह शिविर ऐम्स ऋषिकेश के द्वारा लगाया गया है ऐम्स ऋषिकेश की ओर से सभी रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र एवं डोनर कार्ड एम्स ब्लड बैक के विभागाध्यक्ष डॉ. गीता नेगी ने वितरित किए। इस अवसर पर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनिता नोटियाल, जिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी भंडारी, बबली देशवाल, दीपा मिश्रा, रीचल राय, मीना श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि अश्वनी गुप्ता, गुरूपाल बत्रा, भरत लाल, विजेन्द्र बिष्ट, मनीष राजपूत, जीतू अवस्थी, गजेंद्र नागर, जितेंद्र धाकड़, प्रीतम राणा, अरविंद नेगी आदि मौजूद थे।