ऋषिकेश- कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से 28 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया एक फरार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए स्विफ्ट डिजायर न०- UK17-TA-0423 में 10 पेटी अंग्रेजी शराब व 18 हाफ अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे टीम गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गठित टीम द्वारा खदरी रोड पॉलिटेक्निक कॉलेज श्यामपुर ऋषिकेश के पास एक स्विफ्ट डिजायर न०- UK17-TA-0423 को रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। गाड़ी को चेक किया तो उसके अंदर 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

वही मॉडर्न स्कूल ऋषिकेश के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर चेक किया तो उसके पास कट्टे में 18 हाफ अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त का नाम पता सचिन जाटव पुत्र रतीराम जाटव निवासी न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश के रूप में हुई है।

अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया।

%d bloggers like this:
Breaking News