ऋषिकेश- केन्द्र व प्रदेश सरकार शीघ्र छिद्दरवाला टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट को रद्द करे:- राजपाल खरोला

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजपाल खरोला ने लच्छीवाला की तर्ज पर एक नया टोल प्लाजा छिद्रवाला में बनाए जाने का विरोध किया है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार से इस टोल प्लाजा के प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की है।
मंगलवार को प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने मौके पर जाकर संबंधित अधिकारियों से बात की एनएच के अधिकारियों का कहना है कि यह केंद्र सरकार के नियमों के तहत कार्य किया जा रहा है। खरोला ने कहा जहां एक तरफ ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के लोग लच्छीवाला में बने टोल प्लाजा से परेशान हैं जहां लोगों को 85 रुपए देकर देहरादून जाना पड़ रहा है। वही केंद्र सरकार एक और टैक्स ऋषिकेश विधानसभा वासियों के ऊपर लगाने जा रही है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मौर्य से वार्ता करते हुए बताया कि एक तरफ लच्छीवाला टोल प्लाजा से ही क्षेत्रीय लोग परेशान हैं।वहीं दूसरी तरफ इतने नजदीक पर दूसरे टोल प्लाजा बनाने की क्या आवश्यकता है। अभी तक लोगों को देहरादून राजधानी जाने में तकलीफ हो रही थी लच्छीवाला टोल प्लाजा बनने के बाद श्यामपुर, रायवाला,छिद्दरवाला, हरिपुर मे रहने वाले तमाम लोगों को रोजमर्रा के काम से जाने पर भी टोल प्लाजा में पैसे देने पड़ेंगे। एक तरफ कोरोना की महामारी से लोगों की कमर टूटी हुई है दूसरी तरफ इस तरह के कर लगाना शायद इस सरकार की आदत बन गई है। उन्होंने कहा इन हालातों में जनता के पास एक तरफ कुआं एक तरफ खाई जैसी स्थिति बन गई है। लिहाजा हम प्रदेश व केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि छिंदरवाला टोल प्लाजा को अभिलंब रद्द किया जाए जिससे क्षेत्रीय जनता को राहत मिल सके। यदि ऐसा नहीं किया जाता तो कांग्रेस पार्टी इसके लिए आंदोलन करने पर बाध्य होगी। इस अवसर पर साहब नगर प्रधान ध्यान सिंह असवाल व सभी पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।