ऋषिकेश-उत्तराखंड मे आज करोना के 9390 नये मरीज मिले,4771 मरीज स्वस्थ हुए,118 की मौत

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 8390 रिकॉर्ड मामले आये है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 238383 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 71174 है, आज 4771 लोग ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 158903 है। अभी तक 3548 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। आज उत्तराखंड में 118 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है। 30920 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 3792098 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 30335 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
देहरादून में कोरोना संक्रमित क्षेत्र हुए 72 , हरिद्वार में 13, नैनीताल में 67, पौड़ी में 15 , उत्तरकाशी में 73 , उधम सिंह नगर में 61, चम्पावत में 27 , चमोली में 06, टिहरी में 16, रुद्रप्रयाग में 06, पिथौरागढ़ मेंं 09, अल्मोड़ा में 08 और बागेश्वर में 02 है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर घटकर 67.02% हो गयी है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 375 कन्टेनमेंट ज़ोन है।

%d bloggers like this:
Breaking News