ऋषिकेश- कोरोना की रोकथाम को 10 मई को सरकार ले सकती बड़ा फैसला:- सुबोध उनियाल

त्रिवेणी न्यूज़ 24
देहरादून। उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार आगामी 10 मई को बडा फैसला ले सकती है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। 10 मई तक कोरोना कफ्र्यू होने के बावजूद हर रोज कोरोना संक्रमण और मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राजधानी देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिले सहित आठ नगर निगमों के संपूर्ण क्षेत्रो में कोविड कफ्र्यू बढ़ाया गया है, जो 10 मई को खत्म हो रहा है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन के बजाय कोरोना कफ्र्यू पर भरोसा जताया था। मंत्रियों से बातचीत के बाद सरकार ने देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोविड कफ्र्यू का निर्णय लिया था। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और मंत्रियों की ुई बातचीत में लॉकडाउन से परहेज किया गाय था। तय किया गया था कि कोविड कफ्र्यू को और अधिक विस्तार देकर मानक सख्त किए जाएं। कोविड कफ्र्यू लगने के बावजूद भी उत्तराखंड में कोराना संक्रमण कम होने की बजाय हर रोज बढता जा रहा है। एेसे में अब सरकार 10 मई को इस पर बडा फैसला लेने पर विचार कर सकती है।

%d bloggers like this:
Breaking News