ऋषिकेश- प्राचीन मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर माया कुंड में मनाया गया हनुमान जी का प्रकटोत्सव
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – प्राचीन मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर माया कुंड म हनुमान जी का प्रकटोत्सव प्रतीकात्मक रूप से मनाया गया।
इस दौरान सभी संत महात्माओं ने दूर से ही भगवान के दर्शन कर सुख शांति समृद्धि की कामना की। प्राचीन हनुमान मंदिर के संरक्षक महामंडलेश्वर डॉ. रामेश्वर दास ने हवन पूजन एवं हनुमान जी की भव्य आरती की गई। इस मौके पर डॉ. रामेश्वर दास ने कहा कि नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत वीरा हनुमान जी महाराज सब के रोग दोष भय आदि सभी आदि सभी कष्टों का निवारण करने वाले हनुमान सब को सुख शांति समृद्धि प्रदान करें। इन्ही मंगल कामनाओं के साथ आज हम हनुमान जी का प्रकटोत्सव सूक्ष्म रूप से मना रहे है।

हनुमान जी सबका कल्याण करें यही कामना के साथ सब को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर महंत सीताराम दास, तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री, अभिषेक शर्मा, विवेक गोस्वामी, कृष्ण कुमार सिंघल, सुदामा सिंघल, अयोध्या दास, रामायणी आदि उपस्थित रहे।
