ऋषिकेश-उत्तराखंड मे आज करोना के 4368 नये मरीज मिले,1748 मरीज स्वस्थ हुए,44 की मौत हुई

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 4368 रिकॉर्ड मामले आये है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 151801 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 35864 है, आज 1748 लोग ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 110664 है। अभी तक 2146 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।आज उत्तराखंड में 44 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुईहै। 33212 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 3422773 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 30132 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर घटकर 72.90 % हो गयी है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 163 कन्टेनमेंट ज़ोन है।

%d bloggers like this:
Breaking News