ऋषिकेश-उत्तराखंड में करोना के 3000 नये मरीज मिले, 27 मरीजो की मौत हुई

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड में कोरोना लगातार भयावह होता जा रहा है। मंगलवार को राज्य में कोरोना के 3000 नए मामलों और 21000 सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा छू लिया। वहीं बीते 24 घंटों में 27 संक्रमितों की मौत हो गई है। इसके साथ राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा एक लाख 29205, स्वस्थ हुए संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 3633, मौतों का आंकड़ों 1919 व सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा 21014 पर पहुंच गया है।
राज्य के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून जिले में 999, हरिद्वार में 796, यूएस नगर में 565, नैनीताल में 258, टिहरी में 137, पौड़ी में 80, अल्मोड़ा में 66, बागेश्वर में 13, चमोली में 24, चंपावत व पिथौरागढ़ में 28-28, रुद्रप्रयाग में 12 व उत्तरकाशी में 6 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। वहीं आज राज्य में 657 केंद्रों पर 66726 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। इसके साथ राज्य में दो लाख 72 हजार 570 लोगों को कोरोना के दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

%d bloggers like this:
Breaking News