ऋषिकेश- आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो गिरफ्तार
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – थाना मुनी की रेती पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 16 अप्रैल को अमित सिंह ने होटल कैलाशा के कमरे में पंखे से लटक कर खुदकुशी कर दी थी। इस मामले में अमित सिंह के बहनोई संदीप नेगी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने स्वामी प्रकाशानंद और दीपक रयाल के खिलाफ अमित सिंह को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया था। मामले में कैलाश गेट चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है। बता दें कि मृतक अमित सिंह के बहनोई संदीप नेगी ने आरोपियों पर पैसे के लेनदेन के मामले में अमित सिंह को जान से मारने की धमकी और रुपया को लेकर प्रताड़ित करने के बाबत आरोप लगाए थे।
