ऋषिकेश- नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जोक के अध्यक्ष पिता सहित कोरोना पॉजिटिव
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – नगर पंचायत स्वर्गाश्रम के चेयरमैन माधव अग्रवाल और उनके पिता चंद्र प्रकाश अग्रवाल दोनों कोरोना संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार बढ़ रहे कोरोना के मद्देनजर स्वर्गाश्रम नगर पंचायत के अध्यक्ष माधव अग्रवाल ने अपना और पिता इंद्र प्रकाश अग्रवाल का कोविड-19 से संबंधित टेस्ट करवाया। टेस्ट में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद माधव अग्रवाल और इंद्र प्रकाश अग्रवाल ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से सुरक्षा की दृष्टि से कोविड-19 का टेस्ट कराने की अपील की है। फोन पर जानकारी लेने के दौरान माधव अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। इसलिए उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। अपने स्वास्थ्य की जानकारी वह शुभचिंतकों को सोशल मीडिया के माध्यम से देते रहेंगे।
