ऋषिकेश- प्रयत्न एक सामाजिक संस्था ने मेरा मास्क मेरी सुरक्षा के प्रति बच्चों को किया जागरूक
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – पूर्णानंद पब्लिक स्कूल में प्रयत्न एक सामाजिक संस्था द्वारा मास्क पहनो अभियान के तहत मेरा मास्क मेरी सुरक्षा कार्यक्रम चलाया गया। इसमें विधालय के स्टाफ एवं सभी बच्चों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया। संस्था की सचिव विधी गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन करोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं क्योंकि हम बहुत ज्यादा बेफिक्र हो गए हैं। हमको मास्क लगाने में भी परेशानी होती है जबकि मास्क हमारी सुरक्षा है। अधिकांश लोग मास्क पुलिस के डर से पहनते हैं कहीं चालान ना हो जाए जबकि यह हमारी सुरक्षा के लिए है तो सभी से निवेदन है जब भी घर से बाहर निकले मास्क अवश्य पहने। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बार-बार साबुन से हाथ धोने उन्होंने बच्चों को भी कहा कि वह भी अपने घर में अपने माता पिता अपने भाई बहनों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें । जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले अत्यधिक भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में मौजूद संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता, आशीष बिष्ट, अनिल चौहान, दीपिका, काजल, मेघा, रविंद्र, शैलजा, संगीता, ममता रानी, प्रीति, रवि ठाकुर, महेश, अंकित, अजय, शोभा, माया, उर्मिला आदि छात्र छात्राएं मौजूद थे।
