ऋषिकेश- सोमवती अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – चेत्र मास की सोमवती अमावस्या पर देश के विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी घाट सहित मुनिकीरेती, लक्ष्मण झूला और स्वर्गाश्रम के घाटों पर बड़ी संख्या में गंगा में आस्था की डुबकी लगायी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गरीबो में दान कर पुण्य कमाया। गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आने वाले वाहनों से सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। इससे श्रद्धालुओं को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। नगर क्षेत्र में लग रहे जाम को खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भी यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए सहयोग करते रहे। कुंभ मेला प्रशासन की ओर से पार्किंग, मुख्य मार्गों और घाटों के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। जिसके तहत स्नान घाट तक जाने के लिए दुपहिया वाहन तक को प्रवेश से रोका गया। सिर्फ बीमार और दिव्यांग श्रद्धालुओं को ही त्रिवेणी घाट तक वाहन से जाने की अनुमति दी गई है। मेला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रविवार को मुख्य स्नान घाट पर सीढ़ी के स्थान पर रैंप बना दिया गया था। कुंभ के दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए और स्थानीय पुलिस की मनाही के बावजूद बड़ी संख्या में त्रिवेणी घाट परिसर में भिखारी घुस गए थे। जिन्हें पुलिस ने यहां से हटा कर निर्धारित स्थान पर बैठा दिया। हालांकि त्रिवेणी घाट में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कुंभ मेला प्रशासन की उम्मीद के अनुरूप रही। ऋषिकेश के अंतर्गत सभी घाटों का शांतिपूर्ण तरीके से किए जा रहे श्रद्धालुओं द्वारा स्नान के चलते मेला पुलिस ने अब तक भीड़ को लेकर राहत की सांस ली है। कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए यहां पुलिस तो सक्रिय है।स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जुटी रही। कुंभ पुलिस की ओर से यहां खोया पाया केंद्र के माध्यम से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा था। श्री गंगा महासभा की ओर से भी ध्वनि विस्तारक यंत्रों के द्वारा श्रद्धालुओं को निरंतर जागरूक किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश केडीसी ढोंडियाल, ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रितेश शाह, कुंभ मेला थाना प्रभारी मुकेश चौहान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते रहे।
