ऋषिकेश- उत्तराखंड मे आज करोना के 787 नये मरीज मिले,265 मरीज स्वस्थ हुए, 3 मरीजो की मौत हुई

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 787 रिकॉर्ड मामले आये है । प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 105498 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 5042 है, आज 265 लोग ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 97000 है। अभी तक 1744 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 29287लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 2844715 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 22981की रिपोर्ट आनी बाकी है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर घटकर 91.94 % हो गयी है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 34 क्षेत्र बन गए है। आज उत्तराखंड में 03 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है। जिसमे से बेस अस्पताल कोटद्वार से 01 , विनय विशाल हेल्थकेयर रुड़की से 01 और हिमालयन अस्पताल से 01 की मृत्यु हुई है।

%d bloggers like this:
Breaking News