ऋषिकेश- सावधान उत्तराखंड मे फिर से करोना विस्फोट आज 500 नये मरीज मिले,125 मरीज स्वस्थ हुए, 2 मरीजो की मौत हुई

प्रदेश में कोरोना के 500 नए मामले आए सामने, दो संक्रमितो की मौत
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड में आज कोरोना के 500 नए मामले सामने आये हैं. जबकि दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं 125 मरीज ठीक भी हुए हैं।
कोरोना बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर में 4, चमोली में 1, चंपावत में 1, देहरादून में 236, हरिद्वार में 149, नैनीताल में 49, पौड़ी में 14, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी में 11, ऊधमसिंह नगर में 22 और उत्तरकाशी में 1 मामला सामने आया है.
वहीँ प्रदेश में अब तक कुल 1,00,911 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमे से 95,455 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके हैं, जबकि 1,719 लोगों की जान जा चुकी है. इस समय प्रदेश में 2236 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

%d bloggers like this:
Breaking News