ऋषिकेश:- मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मि रावत भी हुई करोना पॉजिटिव
देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बाद अब उनकी पत्नी डा. रश्मि रावत भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आई है। बुधवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। सीएम के डाक्टर डा. एनएस बिष्ट ने बताया कि सूखी खांसी की शिकायत के बाद उनकी आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी। जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले डा. रश्मि की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

