ऋषिकेश- शिक्षण संस्थानों के लिए जल गुणवत्ता प्रबंधन पर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में शैक्षिक संस्थानों के लिए जल गुणवत्ता प्रबंधन की क्षेत्रीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया
शुक्रवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के परशुराम हॉल में आयोजित के कार्यक्रम का मुख्य अतिथि डॉ प्रशांत सिंह प्रदेश समन्वयक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के डॉ. प्रशांत सिंह, डॉ० दिलेराम रवि जिला समन्वयक, एवं प्रभारी प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस मौके पर राज्य समन्वयक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के डॉ. प्रशांत सिंह ने कहा की जल है तो जीवन है, जल के संरक्षण के साथ-साथ इसका शुद्धीकरण भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमारे घरों में आने वाला शुद्ध जल 26 प्रयोगशालाओं के माध्यम से परीक्षण होने के पश्चात उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा पहुंचाया जाता है। यदि किसी तरह का अशुद्ध जल घर में आता है तो उसके परीक्षण के लिए जल गुणवत्ता फील्ड परीक्षण किट का प्रयोग कर सभी स्वयंसेवी अपने घर तथा आसपास के लोगों को जागरूक कर परीक्षण कर सकते है। जल अशुद्ध होने पर इसकी सूचना उत्तराखंड जल संस्थान को प्रेषित की जा सकती है। इसीलिए जल प्रौद्योगिकी पहल कार्यक्रम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (भारत सरकार नई दिल्ली) उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून, उत्तराखंड जल संस्थान देहरादून व डीएवी महाविद्यालय देहरादून एवं प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में आज के इस कार्यक्रम में जल गुणवत्ता फील्ड परीक्षण की कार्यशाला आयोजित की जा रही है। जिसमें ऋषिकेश परिक्षेत्र के राष्ट्रीय सेवा योजना श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आवास विकास ऋषिकेश, राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश, हरि चंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश के सहयोग से यह प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हो रही है| कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. दिले राम रवि ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल्य जन सेवा में समर्पित रहना है और सभी कार्यक्रम अधिकारियों के निर्देशन में स्वयंसेवी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। जिसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना से आच्छादित ऋषिकेश परिक्षेत्र के सभी विद्यालयों की सराहना की। कार्यक्रम में अमृत वर्षा आजादी के 75 वें सालगिरह में प्रवेश के अवसर पर भारतवर्ष में 12 मार्च को प्रधानमंत्री द्वारा दांडी यात्रा की शुरुआत के अवसर पर एक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम अधिकारियों सहित स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्य जमुना प्रसाद त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम में उत्तराखंड जलकल अभियंता उत्तराखंड जल संस्थान ऋषिकेश अनिल नेगी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनील दत्त थपलियाल ने किया इस अवसर पर मनोज गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी विजयपाल सिंह, कार्यक्रम अधिकारी जयकृत रावत रामगोपाल रतूड़ी, ज्योति सडाना, कुसुम मैखुरी, शशि बाला साहित लगभग 100 स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
