ऋषिकेश-उत्तराखंड मे आज करोना के 36 नये मरीज मिले, 45 मरीज स्वस्थ हुए, 2 संकमितो की मौत हुई
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 36 नए मामले आए और 45 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, वहीं आज पुनः दो संक्रमितों की मौत होने से फिर चिंताजनक स्थिति नजर आई है। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 97565, स्वस्थ हुए संक्रमितों का आंकड़ा 93858 व मृतकों का आंकड़ा 1697 हो गया है, वहीं प्रभावी संक्रमितों की संख्या घटकर 600 पर आ गई है। आज के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज पहली बार देहरादून सहित आठ जिलों में कोई नया मामला नहीं आया। वहीं हरिद्वार जिले में सर्वाधिक 19, नैनीताल में 12, यूएस नगर में 3 तथा पौड़ी गढ़वाल व रुद्रप्रयाग में 1-1 नया मामला प्रकाश में आया। आज राज्य में 197 केंद्रों पर 13 हजार 248 लोगों को कोरोना का टीका लगा। बताया गया है कि अब तक राज्य में 69 हजार 780 लोगों को कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं।
