ऋषिकेश- सावित्रीबाई फुले की स्मृति में महिलाओं को किया सम्मानित
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – महिला दिवस भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले स्मृति दिवस के अवसर पर मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन द्वारा शिक्षा एवं समाज के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रहीं महिलाओं को सम्मानित किया गया ।
बुधवार को देहरादून रोड स्थित संकुल केंद्र में आयोजित सम्मान कार्यक्रम का पूर्व राज्य मंत्री अनीता वशिष्ठ, समाजसेवी विमला रावत, प्रधानाचार्य पूनम रानी शर्मा, भाजपा नेत्री इंद्रा आर्य ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। इस मौके पर हरिचंद बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पूनम रानी शर्मा ने कहा कि सावित्रीबाई फुले की तरह समाज की परवाह न करते हुए नारी को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। सावित्रीबाई फुले की ही देन है कि आज दलित महिलाएं पढ़ लिख कर आगे बढ़ रही हैं। आज के समय हमें अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जिससे बच्चे इस आधुनिक युग में अच्छे संस्कार को पाकर देश के अच्छे नागरिक बने ।
यह तभी संभव है जब महिला अपने कर्तव्यों का निर्वाह ईमानदारी पूर्वक करेगी । उन्होंने कहा कि सावित्रीबाई फुले ही एक ऐसी महिला है जिन्होंने भारत में पहली महिला विद्यालय की शुरुआत किया । उनकी दूरगामी सोच के कारण आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं ।
कार्यक्रम में शिक्षा एवं समाज क्षेत्र में अच्छे कार्य कर रही महिलाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसमें डॉ. सुशीला बर्त्वाल,
सतत शिक्षा अभियान की नोडल प्रेरक पदमा वर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती चंद्रकांता जोशी, समाज में अच्छे कार्य कर मंजू वर्मा, शिक्षिका हेमंती मंडोला, मंजू बडोला, शशि, रीना जोशी , अंशुल आहूजा, विमला रावत , मधु रस्तोगी , उर्मिला गुप्ता , रंजू तिवारी, मोनिका अरोड़ा, अनुराधा साहनी को मंचासीन अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के संयोजक मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने आए सभी मातृशक्ति का पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। एसोसिएशन के महासचिव राजीव थपलियाल ने समाज में अच्छे कार्य कर रही महिलाओं को शॉल भेंट कर सम्मान दिया । कार्यक्रम में उपस्थित एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल रावत, सचिव संजय पांडे , राकेश त्यागी, गीता त्रिपाठी, शीला ध्यानी, विनोद कुमारी ,सविता मनवाल, पुष्पा चौहान ,रजिया बानो , बिना पुरोहित, रेनू शर्मा , सविता शर्मा , रचना जाटव, संदीप कौर , माधुरी, कमला शर्मा आदि मौजूद थे।
